राजधानी पटना में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जिसके कारण कई इलाकों के रहने वाले लोगों का जनजीवन अस्त्र व्यस्त हो गया।बता दे कि शनिवार की देर रात से रविवार की अहले सुबह तक लगातार हो रही बारिश के कारण पटना के राजेंद्र नगर, दरियापुर,खेतान मार्केट सहित कई इलाके में तीन से चार फीट पानी सड़कों पर जम गया ।जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दे की जल जमाव को लेकर पटना नगर निगम के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए थे, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी पटना में जल जमाव न हो इसके लिए QRT टीम का गठन भी किया था, और कहा था कि राजधानी में जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी ।यदि जल जमाव होती भी है तो 1 घंटे के अंदर इस जल जमाव से निजात दिला दिया जाएगा ।लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका बारिश का पानी लगभग 15 घंटे से इन तमाम इलाकों में जमा है लेकिन अब तक जल निकासी निगम के द्वारा नहीं कराया जा सका है। निगम के द्वारा महज एक दो जगह से जल निकासी कर अपना पीठ थप थपाने का कार्य करती है ।बता नितिन नवीन के द्वारा चार दर्जन से अधिक QRT टीम को राजधानी पटना के सभी वार्डों में तैनात किया गया था बावजूद, इसके महज दो से तीन घंटे की बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों को सफल कर दी।