Supaul : जिले में हो रही हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या से परेशान आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया है। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि, करीब 15 सालों से हर साल मॉनसून की अवधि में पूरे मोहल्ले में जलजमाव की समस्या रहती है। बाबजुद इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधि द्वारा कोई पहल नहीं कि जाती है। इसी से आक्रोशित लोगों ने आज भीमनगर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।
वहीं, बताया गया कि बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत वार्ड एक रानीगंज में हर वर्ष साल के चार महीने जलजमाव की स्थिति रहती है। जल जमाव के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है। जलजमाव के कारण एक तरफ जहां लोगों की दिनचर्या और रोजी रोजगार प्रभावित हो जाती है।
बता दें कि, विषैले सांप और मगरमच्छ के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। कब किसके साथ क्या अनहोनी हो जाएगा इसकी आशंका बनी रहती है। लोगों ने कहा कि, कई बार लोगों ने विधायक सांसद और जिला प्रशासन से लेकर तमाम आला अधिकारी तक गुहार लगाया लेकिन किसी ने इस समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। इन्ही बातों को लेकर लोगों ने भीमनगर में महावीर चौक के समीप सड़क जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। साथ ही लोगों ने कहा कि गाँव वालों के समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे तमाम लोग आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :