Join Us On WhatsApp

डिज्नीलैंड मेला होगा आकर्षण का केंद्र

Jalpari in mela

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लगेगा डिज्नीलैंड मेला। 28 जून को विधिवत किया जाएगा मेले का उद्घाटन। आयोजक मनोज सिंह के द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षों से बिहार के कई जिलों सहित पटना की गांधी मैदान में डिज्नीलैंड मेला लगता आ रहा है लेकिन इस बार यह मेल आकर्षण का केंद्र होगा। क्योंकि इस बार कई विदेशी उपकरणों का भी इस्तेमाल इस मेले में किया जा रहा है।मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र जलपरी फिश टनल होगा। जिसमें विदेशी युक्तियां मछलियों के साथ कर्तव्य दिखाते नजर आएंगे। इसके साथ ही दुबई के तर्ज पर का ए मुख्य भावनाओं को भी यहां पर दिखाया जाएगा। मेला 28 जून से शुरू होकर 31 जुलाई तक रहेगा। बच्चों के लिए अनेकों तरह की झूले भी लगाए जाएंगे तथा कई तरह के व्यंजनों की दुकान भी मेला में सजा होगा मेला में प्रवेश के लिए ₹30 का शुल्क लगेगा, जबकि जलपरी फिश टनल के लिए ₹120 देने होंगे । मेला आयोजन मनोज सिंह ने कहा कि भारत में यह पहली बार ऐसा होगा जब एक मेले में जलपरी सिस्टम को दिखाया जाएगा।जो की मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp