मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री जमा खां ने कहा कि 15 वर्षों के शासनकाल में तेजस्वी यादव के माता-पिता ने विकास का एक भी काम नहीं किया और आज वही लोग विपक्ष में बैठकर नीतीश सरकार के अच्छे कामों की आलोचना कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अमन-चैन का माहौल कायम रखते हुए समाज के वर्ग का सर्वांगीण विकास किया है। हमारे नेता के नेतृत्व में वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में रिकाॅर्ड बहुमत से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लालू परिवार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर बिहार को फिर से लूटना चाहता है लेकिन उनका मंसूबा कामयाब नहीं होगा।