लोक जनशक्ति पार्टी (R)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई से सांसद चिराग पासवान ने के जमुई की जनता को एक बड़ी सुगत दी है, बता दे की चिराग पासवान ने अपने जमुई की जनता से एक वादा किया था उन्होंने कहा की जल्द ही जमुई रेलवे स्टेशन को नया फूटओवर ब्रिज मेलगा ,ऐसे में उन्होंने अपना वादा निभाते हुए करीबन 1 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से तैयार की हुई फूटओवर ब्रिज को बनवा कर तैयार करवा दिया है. बता दे की जल्द ही इस फूटओवर ब्रिज का उद्घाटन भी किया जाना है.
खबरों की माने तो चिराग पासवान ने इस बात की जानकरी अपने सोशल मीडिया से दी है, उन्होंने लिखा है की "जमुई की देवतुल्य जनता की समस्या और परेशानी को समझता हूं। कुछ समय पूर्व मेरे संज्ञान में आया कि जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु नए फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता है। मेरे प्रयास से और रेल मंत्रालय के सहयोग से अब नया फुट ओवरब्रिज समर्पित किया जा चुका है".बताते चले की चिराग पासवान ने जल्द ही इस फूटओवर ब्रिज की उद्घाटन कोलेकार बातें भी अपने पोस्ट में लिखी हैं.