Join Us On WhatsApp
BISTRO57

प्रत्याशियों की घोषणा के दौरान प्रशांत किशोर के सामने ही जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता हुए बेकाबू..

Jan Suraj Party workers lost control in front of Prashant Ki

Desk- लालू और नीतीश के दोनों गठबंधनों को हराकर  तीसरा विकल्प बिहार को देने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी पहली बार विधानसभा का उपचुनाव लड़ रही है लेकिन इस उप चुनाव में टिकट को लेकर उनके समर्थक सरेआम आपस में भिड़ रहे हैं.

 यह मामला गया जिला के बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा के दौरान हुआ. प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बुलाई गई थी. इस बैठक में जमकर बवाल हुआ. कार्यकर्ता बेकाबू होकर आपस में भिड़ गए. जिसको जो मिला तोड़फोड़ मचाने लगा. प्रशांत किशोर माइक से कहते रहे कि दबाव न बनाएं लेकिन कार्यकर्ता उनकी बात सुनने के बजाय हंगामा करते रहे.


दरअसल जन सुराज ने बेलागंज से मुस्लिम प्रत्याशी को उपचुनाव में टिकट देने का ऐलान किया था. पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर प्रेस कांफ्रेंस करके प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर रहे थे,इसको लेकर बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समाज की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें हंगामा हो गया. चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखने वाले नेताओं के सपोर्टरों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने नारे लगाए गए और कुर्सियां फेंकी. 


 जन सुराज पार्टी ने चार नामों की दावेदारी पर चर्चा की थी. इन चार नामों में मो अमजद हसन, प्रो खिलाफत हुसैन, मो दानिश मुखिया और प्रो सरफराज खान थे. मंच से ही दानिश मुखिया ने अमजद हसन के सपोर्ट में उम्मीदवारी के लिए अपना नाम वापस ले लिया. सरफराज खान भी पीछे हट गए.अमजद हसन और खिलाफत हुसैन में ही किसी एक प्रत्याशी के नाम पर ही मोहर लगनी थी, इसी दौरान प्रशांत किशोर ने सभा से संबोधित करते हुए कहा कि बेलागंज की जनता जिसमें सभी समुदाय के लोगों की सहमति बनी है कि बेलागंज से अल्पसंख्यक समुदाय से किसी को प्रत्याशी बनाया जाए, इसमें खिलाफत हुसैन का नाम भी है, जिसको सुनने के बाद वहां पर अमजद हसन के समर्थक नारे लगाने लगे और हंगामा खड़ा हो गया, इसके बाद प्रत्याशी की घोषणा किए बगैर ही प्रशांत किशोर वहां से निकल गए.

 प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में इस तरह से हंगामा होने के बाद अब दूसरे दलों के नेताओं ने तंज कसा है.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp