Join Us On WhatsApp

तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा पर सम्राट चौधरी ने कह दी बड़ी बात !

jan vishwas yatra !

बिहार की सियासत में आये दिन बयानबाजी देखने को मिल रही है पक्ष और विपक्ष लगातार एक दुसरे पर हमलावर दिखाई दे रही है .जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोर कर nda के साथ सरकार बनाई है तबसे सब यही कह रहे हैं की 2022 के पहले वाला मंजर बिहार में हो गया है .इस बीच बता दे की बिहार में तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी अब एक जनसभा पर निकल रही है बता दे की तेजस्वी यादव कल से जनविश्वास यात्रा पर निकल रहे है.इस यात्रा का मकसद बस इतना बताना होगा की नीतीश कुमार के 17 साल के कार्यकाल से तेजस्वी यादव का 17 महीने का कार्यकाल अच्छा था.

वही इस यात्रा के शुरू होने से पहले ही विपक्ष की सरकार यानी की बीजेपी के सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है  बता दे की सम्राट चौधरी ने कहा है की राजद को पहले लूट यात्रा निकालनी थी,वही सम्राट चौधरी ने ये भी कहा की बिहार में राजद ने भ्रष्टाचार किया उसका जवाब दें ना. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp