Join Us On WhatsApp

राहुल गांधी ओर कांग्रेस नेता, दलितों में भ्रम फैलाने की कर रहे हैं भर्षक प्रयास- जनक राम मंत्री

Janak Ram on Rahul Gandhi

रांची: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आरक्षण विरोधी और आरक्षण समाप्त कर देने की वक्तव्य के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से रविवार को राज भवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। 

मौके पर बिहार के मंत्री जनक राम ने कहा कांग्रेस कि दलित विरोधी मानसिकता देश में भ्रम फैलाने की जो मंशा है अनूसूचित जाति मोर्चा इसे हर कदम पर विफल करने का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान कहा है कि वह *"आरक्षण हटा देंगे"*। ये वही धुन है जो राहुल गांधी का परिवार नेहरू के जमाने से गाता आ रहा है। राजीव गांधी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया और 1990 में लोकसभा में ओबीसी का पुरजोर विरोध किया। राहुल गांधी की इस बात से दलित समाज में काफी रोष है और इसका चुनाव में जवाब के रूप में देगी।

सिमरिया विधायक सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष *किशुन दास* ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में दलितों के विकास की बात कभी नहीं की गई। इन्होंने भ्रम में कर दलितों पर राज करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का वक्तव्य ना सिर्फ़ निंदनीय है बल्कि उनका वक्तव्य यह बताता है कि कांग्रेस की मानसिकता दलित, शोषित और वंचितो के लिए किस तरह की है। एक तरफ देश में होने वाली कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में कहती है कि कांग्रेस पार्टी देश के विकास हित में सोचती है निचले पायदान के लोगों का विकास करेंगे। वहीं जब राहुल गांधी देश से बाहर जाति हैं तो देश के खिलाफ तक बोलने से गुरेज नहीं करते हैं। अब तो उन्होंने हद कर दिया। राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर आरक्षण समाप्त कर देंगे। वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की इस बात से दलित समाज में खासा नाराजगी है और इसका चुनाव में जवाब के रूप में देगी। 

विधायक सीपी सिंह जी कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है जैसे कि अपरिपक्व बालक बोल रहा हो या फिर कोई मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरु के समय से ही दलितों का शोषण हो रहा है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में आरक्षित कोटा में नामांकन नहीं होता है। आखिर क्यों नहीं इन दोनो विश्वविद्यालय में आरक्षण नहीं है। इन्हें धारा 370 हटने से भी परेशानी है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp