देश आज आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा मना रहा है. आज के दिन साल 1947 में देश को आजादी मिली थी. आज पूरा देश आजादी के जश्न में रंग चुका है. स्वतंत्रता दिवस की हर तरफ ढेरों बधाइयां दी जा रही है. जश्न को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, अब से कुछ ही देर में दिल्ली के लाल किले से देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे.
इससे पहले 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वान किया. ऐसी उम्मीदें हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले साल के आम चुनाव से पहले कुछ प्रमुख घोषणाएं करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.