Daesh NewsDarshAd

सोशल मीडिया पर छाए जसप्रीत बुमराह, वायरल तस्वीरों पर खूब आ रहे कमेंट्स

News Image

भारतीय क्रिकेट टीम के पॉपुलर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बुमराह फिलहाल टीम इंडिया से ब्रेक पर हैं और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी उन्हें आराम देने की अटकलें हैं. वो इस बीच चेन्नई स्थित सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में फैंस से मिलने पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में छात्रों की भीड़ बुमराह को देखने मात्र के लिए इकट्ठा हुई.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में बुमराह एक रैम्प पर चल रहे हैं, जहां उनके दोनों ओर छात्रों की भीड़ उन्हें छूने मात्र के लिए तरसी जा रही है. कमेन्ट सेक्शन में भी भारतीय टीम के इस घातक गेंदबाज के लिए फैंस का प्यार उमड़ आया है. किसी ने कहा की वो बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ाते देखने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं किसी व्यक्ति ने कहा कि बुमराह एक असली सुपरस्टार हैं और फैंस द्वारा इस तरह के समर्थन के पूरे हकदार हैं. वहीं एक व्यक्ति ने तो यह तक कह दिया कि बुमराह को चेन्नई में एमएस धोनी से भी अधिक पसंद करते हैं.

बता दें कि, जसप्रीत बुमराह आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे. उसके बाद भारत ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली है, लेकिन बुमराह दोनों सीरीज से गायब रहे हैं. अब जल्द ही टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, लेकिन उसमें भी जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दिए जाने की अटकलें हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image