शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दिग्गज सितारों से सजी 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. चार दिनों से 'जवान' हर दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर रही थी. लेकिन सोमवार को एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हल्का झटका लगा है. रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 80.10 करोड़ की बम्पर कमाई करने वाली इस फिल्म की कमाई में पहले सोमवार को -58.90% की कमी आई है. हालांकि, इसी के साथ यह पांच दिन में ही देश में 300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है. 'पठान' और 'गदर 2' के बाद 'जवान' साल 2023 में बॉलीवुड की तीसरी फिल्म है, जिसने 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' ने 5 दिनों में देश में 319.08 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इसमें से हिंदी वर्जन में फिल्म ने 282.58 करोड़ रुपये, तमिल में 21.01 करोड़ और तेलुगू में 15.49 करोड़ रुपये की कमाई की है. फर्स्ट मंडे टेस्ट की बात करें तो 'जवान' ने सोमवार को 32.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसमें से हिंदी में 30.5 करोड़, तमिल में 1.3 करोड़ और तेलुगू में 1.12 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
6 दिन में 600 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करेगी 'जवान'
Jawan Wordwide Collection: 'जवान' वर्ल्डवाइड कलेक्शन में नए इतिहास रच रही है. पांच दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 575.80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. देश के साथ ही विदेशों में भी फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज देखा जा रहा है. इस रफ्तार से ये फिल्म मंगलवार को छह दिनों में बड़ी आसानी ने 600 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. 'जवान' ने विदेशों में पांच दिनों में 192 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. जबकि देश में ग्रॉस कलेक्शन का आंकड़ा 383.80 करोड़ रुपये है.
क्रिकेट मैच के कारण पहले सोमवार को 'गदर 2' के खा गई मात
अगर पहले सोमवार की कमाई को लेकर 'जवान' की तुलना 'गदर 2' से करें तो शाहरुख खान की ये फिल्म मात खा गई है. शाहरुख खान की 'जवान' ने जहां अपने पहले सोमवार को 32.92 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं 'गदर 2' ने पहले सोमवार को 38.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सोमवार को एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच के कारण भी 'जवान' के शाम और रात के शोज पर गहरा असर पड़ा. हालांकि, बाजवूद इसके कमाई की रफ्तार अभी भी बहुत तेज है.
'जवान' की कहानी
फिल्म की कहानी डायरेक्टर एटली ने ही लिखी है. शाहरुख खान फिल्म में बाप और बेटे के डबल रोल में हैं। एक सेना का पूर्व अफसर है, तो दूसरा महिलाओं की जेल का जेलर. दोनों के अन्याय और अपराध से लड़ने के अपने तरीके हैं. बड़ी चतुराई से एटली ने फिल्म की कहानी में समाज के लिए जरूरी संदेश भी जोड़ा है, जिसके लिए उनकी अलग से तारीफ बनती है. फिल्म की कहानी मुंबई मेट्रो के हाईजैक से शुरू होती है और काली तक पहुंचती है, जो हथियारों का सप्लायर है.
फिल्म में साउथ से लेकर बॉलीवुड के शानदार कलाकारों का झुंड
शाहरुख की ये फिल्म 'जवान'7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 3 अलग-अलग भाषाओं में मौजूद है जिसमें हिन्दी के अलावा तामिल और तेलुगू भी हैं. एटली ने अपनी इस फिल्म को करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है. फिल्म लागत से ऊपर अपने प्रॉफिट वाले आंकड़ों की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. इस फिल्म में शाहरुख, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि जैसे कई कलाकार हैं. फिल्म की आप पब्लिक से लेकर इंडस्ट्री के दिग्गज तक खूब जमकर तारीफें करते नजर आ रहे हैं.