Join Us On WhatsApp

27वें एक्सपो उत्सव के लिए कार्यालय का उद्घाटन: जेसीआई रांची ने मेले की तैयारियों को किया और मजबूत।।

JCI Ranchi Expo

जेसीआई राँची ने अपने 27 वें एक्सपो उत्सव के कार्यालय का उद्घाटन कॉमर्स टावर, लाइन टैंक रोड स्थित अपने कार्यालय में शुक्रवार, 30 अगस्त को किया।

अध्यक्ष जेसी विक्रम चौधरी ने बताया की इस वर्ष एक्सपो 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच मोराबादी मैदान रांची में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के 350 से अधिक स्टॉल धारक अपना स्टॉल एक्सपो में लगाएंगे |

एक्सपो 2024 के मुख्य संयोजक जेसी श्याम अनुराग ने बताया की कार्यालय में अब प्रतिदिन पदाधिकारी एवं सदस्यगण एकत्रित होंगे एवं एक्सपो के तैयारी की चर्चा करेंगे और एक्सपो की बेहतरी के लिए योजना बनाए जाएंगे एवं टीम को उनके कार्यों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल एक्सपो 5 दिनों का होता है पर इस साल झारखंड का यह बहुचर्चित कंस्यूमर फेयर 7 दिनों का होगा।

एक्सपो के मीडिया प्रभारी जेसी प्रतीक जैन ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में ऑटोमोबाइल्स के सभी बड़े ब्रांड अपने स्टाल लगा रहे हैं एवं एक्सपो को बिल्कुल नए रूप में पेश करने की तैयारी की जा रही है।ऑटो जोन के अलावा फर्नीचर जोन, महिलाओं के लिए खास पिंक हेंगर, फ़ूड जोन, स्टार्ट अप जोन, एम्यूजमेंट पार्क आदि भी रहेंगे। एक्सपो में रोज़ नये नये इवेंट्स भी होंगे

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp