देश में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को लेकर जेडीयू ने अपना समर्थन दिया है,बता दे की देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ करवाने की कवायद तेज हो चुकी है ऐसे में जनता दल यूनाइटेड ने अपना समर्थन दे दिया है.ख़बरों की माने तो एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में जो समिति बनाई गई है उनके अध्यक्ष और देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से जेडीयू नेता ललन सिंह और राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने मुलाकात की है और इस मुलाकात में जेडीयू ने अपना पक्ष रखा है.
बता दे की इस मुलाकात में जेडीयू के इन बड़े नेताओं ने अपनी पार्टी के दृष्टिकोण के तरफ से एक पत्र पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय कमेटी को सौंप दिया है. वही बता दे की इस पत्र में जेडीयू ने ये भी कहा है की पंचायत और नगर निकाय के चुनाव भी एक साथ ही होना चाहिए.वही पाना पक्ष रखते हुए जेडीयू ने ये भी कहा है की लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक अगर होते है तो चुनाव से जुड़ी जो भी हिंसा होती है उसमे काफी कमी आएगी .साथ ही ये भी कहा की पंचायत और नगर निकाय चुनाव भी एक साथ होने चाहिए पर ये दोनों चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव से अलग की करवाई जाए .