Daesh NewsDarshAd

JDU प्रखंड अध्यक्ष को नेतागिरी दिखाना पड़ा महंगा, हो गई दनादन पिटाई

News Image

बिहार में 9 जून को नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग की गई थी. जिसके बाद आज मतों की गणना की जा रही है. राज्यभर में काउंटिंग के लिए 59 केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है. इस बीच खबर नालंदा से है जहां के बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में मतों की गणना की जा रही है. इस दौरान इस्लामपुर के जदयू प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम को मोबाइल लेकर मतगणना केंद्र के अंदर जाना भाड़ी पड़ गया. दरअसल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम को मतगणना केंद्र पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें टोका और अंदर जाने से मना किया. 

लेकिन, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की बात मानने के बजाए जदयू प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम ने नेतागिरी दिखानी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी और धक्का-मुक्की कर बाहर निकाल दिया. बताते चलें कि, बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में आज मतगणना चल रहा है. जिसको लेकर यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसके बावजूद इस्लामपुर के जदयू प्रखंड अध्यक्ष दादागिरी से मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया और पिटाई कर दिया.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image