बिहार की सियासत में इन दिनों गजब की उलटफेर देखने के लिए मिल रही है. इसी क्रम में जेडीयू की रुपौली से विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सौंप दिया है. जिसके बाद से सियासत में हलचल तेज हो गई है. बता दें कि, लोकसभा चुनाव का माहौल है और ऐसे में पार्टी छोड़ने और जॉइन करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बीमा भारती ने बड़ा कदम उठा लिया है.
फराज फातिमी ने भी दिया इस्तीफा
वहीं, ऐसी चर्चा है कि बीमा भारती पूर्णिया से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातिमी के बेटे फराज फातिमी ने भी जदयू से इस्तीफा दे दिया है. वह जदयू के पूर्व विधायक रहे हैं. बता दें कि, बीमा भारती की चर्चा हाल के दिनों में उस वक्त अधिक थी जब विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बहुमत प्राप्त करना था. बीमा भारती जदयू विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचीं थीं हालांकि, इसके बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दिन वह विलंब से पहुंची थी.
पूर्णिया सीट पर सस्पेंस बरकरार
वहीं, अब उन्होंने बड़ा एक्शन ले लिया है. रातो-रात आई इस खबर ने सियासत में हलचल पैदा कर दी है. वहीं, आरजेडी जॉइन करने के बाद माना जा रहा है कि, अगर बीमा भारती पूर्णिया से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं तो पप्पू यादव को कांग्रेस से मधेपुरा में लड़ाया जा सकता है. हालांकि, शरद यादव के बेटे शांतनु को राजद से मधेपुरा से लड़ाए जाने की चर्चा थी. अब शायद शांतनु को मौका न मिले. वहीं, यह भी हो सकता है कि अगर कांग्रेस और राजद का गठबंधन टूटे तो पप्पू यादव को पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतारा जाए.