Daesh NewsDarshAd

JDU को मिला करारा झटका, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

News Image

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका मिला है. दरअसल, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही खबर यह भी है कि मोनाजिर हसन अब उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल होंगे. वहीं, मोनाजिर हसन के इस कदम से जदयू को बड़ा झटका मिला है. बता दें कि, इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है. 

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद से लगातार बीजेपी उन पर हमलावर बनी हुई है. उधर, नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत में बवाल मचा हुआ है. जदयू और राजद पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजद ने ट्विटर के जरिये हमला बोला तो वहीं कांग्रेस ने सड़क पर उतारकर प्रतिरोध मार्च निकाला. वहीं, जदयू ने भी आज बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष अनशन किया. लेकिन, अब जदयू को बड़ा झटका मिला है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image