Join Us On WhatsApp
BISTRO57

JDU नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ दिया आवेदन, अब क्या करेगी CM नीतीश की पुलिस..

JDU leader filed an application against his own party MLA, w

Bhagalpur - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल  फिर एकबार सुर्खियों में हैं. इसबार जदयू के ही एक कार्यकर्ता उनके खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंचे हैं. जदयू विधायक पर फोन कॉल करके धमकाने का आरोप लगा है. रात में कुछ हथियारबंद लोगों के द्वारा आकर हत्या करने की चेतावनी देने की भी शिकायत एक होटल संचालक ने की है. पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना में जाकर उन्होंने अपना आवेदन सौंपा है.
भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र के निवासी जदयू नेता नरेश मंडल ने गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परबत्ता थाना को दिए आवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया है कि खगड़ा गांव में उनका एक लाइन होटल है. शुक्रवार को जदयू के प्रदेश महासचिव विरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उक्त होटल में एक बैठक हुई थी. इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया लेकिन वो रीसिव नहीं कर सके.
आवेदन में बताया गया है कि रात में जब उन्होंने गोपाल मंडल को कॉल किया तो विधायक भड़क उठे. फोन पर विधायक ने धमकी दी. जाति सूचक गाली देते हुए शिकायतकर्ता के होटल को उजाड़ने की धमकी दी. विधायक ने कहा कि मेरे दुश्मन सबको बैठाते हो, आते हैं वहीं मार देंगे. शिकायतकर्ता ने कहा है कि मैनें उनके चैलेंज को स्वीकार किया था.


शिकायतकर्ता ने आवेदन में लिखा है कि खाना-पीना संपन्न करके वो रात करीब दस बजे अपने होटल के बगल में ही सोने गए. आधी रात को करीब 12:30 से 12:45 बजे के बीच चार आदमी पहुंचे और घेरकर मेरे पेट व छाती पर दोनाली और राइफल सटा दिया. जब मैं हड़बड़ाकर उठा तो चारो ने गाली देकर कहा कि गोपाल भैया आ गए हैं. तुम्हारा इतना औकात हो गया कि हमारे गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो. इसपर एक राइफलधारी ने कहा कि साहेब गाड़ी में हैं और बोले हैं कि आज सिर्फ चेतावनी देना है. दबिया हाथ में लिए एक आदमी ने कहा कि इसका आज गर्दन ही उतार देते हैं। साथ ही यह भी जिक्र किया है कि मैं बार-बार अपनी जान बचाने के लिए उन लोगों का पैर पकड़कर माफी मांग रहा था और वे लोग रोड पर खड़े सफारी गाड़ी की ओर देखते हुए कह रहे थे कि एकबार बोलिए ना साहब इसका आज खेल खत्म कर देते हैं. इसपर सफारी गाड़ी से हाथ निकालकर एक आदमी बोला, नहीं आज इसको मारना नहीं है. रंगदारी मांगने का आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाया है।

इधर, पुलिस को आवेदन मिलने की पुष्टि नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने की है. उन्होंने कहा कि पबत्ता थाने को यह शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
भागलपुर से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp