Daesh NewsDarshAd

मुकेश सहनी अपने पिता की हत्या की जांच जिस एजेंसी से चाहें , नीतीश सरकार तैयार है..

News Image

Darbhanga- पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द सुनवाई होगी और आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी.. इसके साथ ही मुकेश सहनी जिस एजेंसी के जरिए जांच करना चाहे बिहार सरकार उसके लिए तैयार है यह बातें राज्यसभा सांसद और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मुकेश साहनी से मुलाकात के दौरान कही.
संजय झा दरभंगा जिले क़े के सुपौल बाजार पहुंचे जहाँ उन्होंने VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी से मुलाकात की और उनके पिता के हुए निर्मम हत्या की पूरी जानकारी ली है.संजय झा मुकेश साहनी के पूरे परिवार को सांत्वना भी दिया 

करीब आधे घण्टे तक भेंट मुलाकात के बाद संजय झा ने मीडिया से भी बात की और पूरे मामले पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार आरोपी के फांसी की मांग करेगी । घटना बहुत दुखद है. इसकी भरपाई नही की जा सकती है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुकेश जी की बात भी हुई थी।मुख्यमंत्री जी के तरफ से यह कह सकते है कि पूरे मामले की स्पीड ट्रायल कराएगी और आरोपी को फांसी की सजा की मांग करेगी । पुलिस इसमे काम कर रही है. 24 घण्टे में गिरफ्तारी भी हो गई है. आगे जांच भी चल रहा है सब सच्चाई सामने आ जायेगी । यह ऐसी घटना है जिसमे कोई व्यक्ति जान पहचान का है. घर आता-जाता है और अचानक उसका दिमाग फिर जाता है और हत्या कर देता है इसमे तत्काल कौन क्या कर सकता है लेकिन हम इतना कह सकते है अपराधी कोई भी हो सख्त से सख्त सजा जरूर मिलेगी । उन्होंने आश्वासन दिया कि मुकेश सहनी जिस जांच एजेंसी की मांग करेंगे सरकार उससे मामले को जांच करा देग
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image