Join Us On WhatsApp

सैलून में दाढ़ी बना रहे जदयू नेता की सरेआम हत्या..

JDU leader was murdered in public while shaving in a salon

SAHARSA- खबर सहरसा जिले से है जहां दिनदहाड़े जदयू नेता जवाहर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

हत्या की यह वारदात बनगाँव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार की है. सैलून में दाढ़ी बना रहे कहरा प्रखंड जदयू अध्यक्ष जवाहर यादव की बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आनन फानन में जख्मी को निजी नर्सिंग में लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा दो गोली इन्हें मारी गई है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp