Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू में मंत्री करते रहे घंटों फरियादी का इंतजार नहीं पहुंचे फरियादी

Jdu me mntri krte rhe ghnto friyadi ka intjar nhi pahuche fr




 जनता दल यु कार्यालय में जनता दरबार का  आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी दिन अलग-अलग विभाग के मंत्री आते हैं लेकिन हालात यह है कि जनता दल कार्यालय में जनता दरबार में मंत्री उपस्थित हैं और फरियादी नदारद.


 यह हालत अब जनता दल कार्यालय के देख लीजिए जहां फरियाद है नहीं मंत्री बैठे हुए हैं और  जब इस पूरे मामले पर जब मंत्री रत्नेश सदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का निदान प्रखंड अनुमंडल स्तर पर हो रहा है इसीलिए उनकी संख्या कम है निश्चित तौर पर मंत्री का यह बयान हास्यास्पद लगता है 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp