जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आये दिन अपने व्यवहार या फिर बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले ही दिनों गोपाल मंडल हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल में घुस गए. जिसके बाद इस पूरे वाकया से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हुआ. कई तरह के सवाल खड़े किये गए. वहीं, आज जब गोपाल मंडल मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए, तब उनसे पिस्टल लहराने को लेकर सवाल किया गया. जिस पर वे बुरी तरह भड़क गए. पत्रकारों पर ही विधायक जी ने अपना गुस्सा उतार दिया. इतना ही नहीं, पत्रकारों को गन्दी गालियां भी दी.
पत्रकारों के द्वारा जब अस्पताल में पिस्टल ले जाने को लेकर सवाल किया गया कि, विधायक जी आखिर क्या वजह थी कि आप पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंच गए ? तब उसके जवाब में गोपाल मंडल ने कहा कि, अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो.. हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना.. इसके बाद कहने लगे कि, हां-हां लहराएंगे ..लहराएंगे तुमलोग हमारा बाप हो ? बाप हो जो मना करोगे... भक्क साला भागो.... इस दौरान सभी पत्रकार भी उन पर भड़क गए और कहने लगे कि, 'जेडीयू की क्या यही संस्कृति है ?'
बता दें कि, गोपाल मंडल 3 अक्टूबर की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जेएलएनएमसीएच में घुस गए. गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर पहुंचे थे. उसका सिटी स्कैन कराना था. इस दौरान विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवाल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए. इसके बाद जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया तो कहा कि, उनके राजनीतिक दुश्मन हैं और इसलिए उन्होंने हथियार रखा है. उनके पास उसका लाइसेंस भी है. साथ में लेकर इसलिए चलते हैं कि जिससे उनकी जान की रक्षा हो सके.