मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कहा है कि विद्यालय 10 से 4 चलेगा 15 मिनट शिक्षक पहले आएंगे और 15 मिनट बाद शिक्षक जाएंगे नीतीश कुमार का बात ब्रह्मा का लकीर है जो बोले हैं वह होगा इसलिए मुख्यमंत्री ने जो सदन में कहा है वह महत्वपूर्ण होगा
जब सदन में मुख्यमंत्री ने कह दिया उसको अधिकारी हो या कोई हो मानना ही पड़ेगा केके पाठक नीतीश कुमार के बातों को नहीं मान रहे हैं इस पर नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों को मनाना ही पड़ेगा विधायिका का जो प्रधान होगा वह मानना पड़ेगा
लेटर हमने देखा है
शिक्षकों के चिंतित रहने के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है