Join Us On WhatsApp

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने बताया हम सिटिंग सीट पर चुनाव लडेगी

Jdu mlc nirj kumar ne kha ham siting sit par chunaav ldege

India गठबंधन में सीट शेयरिंग होना अभी बाकी है ,लेकिन India गठबंधन में अब शुरू हो गया कौन कितना सीट पर चुनाव लड़ेगा ,,सीट को लेकर दावा करना शुरू हो गया है ,अब जेडीयू के मुख्यप्रक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने कहा की मेरी पार्टी पिछले लोक सभा चुनाव में 17सीट पर चुनाव लड़े थे जिसमे एक सीट हारे थे अभी हम 16सीट मेरे पास है और हम लोग सिटिंग सीट पर ही चुनाव लड़ेंगे ,बाकी सीट पर राजद , कांग्रेस,लेफ्ट(वाम दल)बटवारा करेगे

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp