PATNA-JDU MLC राधाचरण सेठ के बेटे कन्हैया प्रसाद को बड़ी राहत मिली है. बालू के अवैध कारोबार और उसके सिंडिकेट में अभियुक्त बनाए गए कन्हैया प्रसाद को पटना हाई कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है.कन्हैया प्रसाद पिछले 9 माह से इस मामले में जेल में बंद थे.
कन्हैया प्रसाद के याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट के जस्टिस डॉक्टर अंशुमान सभी पक्षों को सुनने के बाद यह निर्देश दिया.
बताते चलें कि कन्हैया प्रसाद पर बालू के अवैध सिंडिकेट में आदित्य मल्टी कॉम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के साथ कारोबार करने का आरोप है,जिसमें इनकी भी हिस्सेदारी है.प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में कन्हैया प्रसाद lके पिता और भाई पर भी कार्रवाई की है.