Daesh NewsDarshAd

ललन सिंह की मटन-पुलाव महाभोज में बड़ा बवाल, खूब चले लात-घूसे, अनियंत्रित हुई भीड़

News Image

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मटन-पुलाव भोज में जमकर हंगामा हो गया, जिसके बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई. आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू भीड़ पर काबू पाया. बता दें कि, ललन सिंह के द्वारा बिहार के मुंगेर जिले में मटन-पुलाव के भोज का आयोजन किया गया था. लेकिन, देखते ही देखते भोज के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस को हल्का बल का भी उपयोग करना पड़ा. इस मामले में बताया जा रहा है कि, मुंगेर के पोलो मैदान में भोज का आयोजन किया गया था. भोज के दौरान पहली पंक्ति में 2000 लोगों ने मटन-पुलाव खाया. 


ऐसे में बाकी जो अन्य लोग इंतजार कर रहे थे, वे सब भी भोज खाने के लिए बेताब हो गए. इतना ही नहीं, कई लोग तो पंडाल में घुस भी गए. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसके साथ ही पंडाल के अंदर ही भीड़ बेकाबू होने लगी. जिसके बाद स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अलर्ट हो गई और भीड़ को बाहर करने लगी. इसी दौरान जमकर बवाल देखने के लिए मिला. मौके पर खूब लात-घूसे चलने के साथ ही जमकर मारपीट भी हुई. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद स्थिति नियंत्रण हो सकी. 


वहीं, जब इस पूरे घटना की जानकारी ललन सिंह को मिली, तब ललन सिंह खुद पंडाल में पहुंचे और जितने भी लोग मटन-पुलाव के भोज के लिए पहुंचे थे, उनका हाथ जोड़कर सम्मान किया. इसके साथ ही भोज में शामिल होने के लिए उन सभी का धन्यवाद भी किया. वहीं, इस भोज में 35 हजार लोगों को भोज कराया जायेगा. बता दें कि, ललन सिंह ने 2019 में ही अपने क्षेत्र में भोज की शुरुआत की थी. बीच में कोरोना काल के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भोज का आयोजन नहीं कराया जा रहा था. लेकिन, अब कोरोना काल खत्म होने के बाद एक बार फिर से भोज की शुरुआत कर दी गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image