नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसे उन्होंने खुलेआम राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के अगल-बगल बैठने वाले अधिकारियों पर पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग का एक बड़ा गंभीर आरोप लगाया था इस पर बवाल शुरू हो गया है
जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को सीधे चुनौती दे दिया है कहा कि तेजस्वी यादव जी आप सरकार में भी रहे हैं अगर यह बोल रहे हैं तो मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप उसे अधिकारी का नाम बताइए पैसा देने वाला काला नाम बताइए और अगर आपने बताया तो पूरे मामले की जांच मैं आपको कह रहा हूं सरकार आर्थिक अपराध इकाई से करावेगी
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी बात वह नहीं है बात यह है कि अभी कुछ दिन पहले ही आपको पवेलियन दिखाया गया है इस बात का दर्द है. आपको कार्यपालिका की जानकारी भी नहीं है तो मैं क्या कर सकता
नीतीश कुमार को यह का जाने पर तेजस्वी यादव के द्वारा कि वह थक चुके हैं उनसे बिहार नहीं चल रहा है नीरज कुमार ने कहा कि ऐसा मत बोलिए आप लाल जी के बारे में बोल रहे हैं लालू जी नीतीश जी से उम्र में बड़े हैं तो क्या लालू जी थक गए अरे चलिए लाल की सजा यात्रा हो गए उस मतलब नहीं है अगर नीतीश कुमार थक गए हैं तो यही समझिए कि 4:30 रुपया मे लालू प्रसाद यादव चरवाहा विद्यालय में बच्चों को पढ़कर चरवाहा बना रहे थे और नीतीश कुमार इतने थक गए हैं कि ₹5 में पॉलिटेक्निक में बच्चों को प्रभाव कर इंजीनियर बना रहे हैं