Join Us On WhatsApp

जदयू नेताओं ने किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण

Jdu on gandhi jyanti

बुधवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव सह विधानपार्षद अफाक अहमद, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, मंत्री जयंत राज, विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार श्रद्धेय बापू के स्वदेशी, स्वच्छता व ग्राम स्वराज के सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। हमलोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नहीं देखा। जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, डॉ0 भीमराव अंबेदकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ काम नहीं किया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना हम सभी के लिए सौभाग्य और गौरव की बात है। हमारे नेता ने तमाम महापुरुषों के विचारों व आदर्शों का अनुसरण कर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाई है। साथ ही जद(यू0) का हरेक कार्यकर्ता मानव कल्याण की भावना से सच्चाई, सेवा और शांति और सामाजिक सद्भावना की राह पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp