Daesh NewsDarshAd

बिहार के लोग अब जंगल राज की ओर नहीं लौटेंगे:ललन

News Image

जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक ललन सर्राफ ने आज लगातार पाँचवे दिन रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल के समर्थन में बैठकें कीं और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इसी क्रम में मंजू दया विवाह भवन, जदयू चुनाव कार्यालय, बिरौली बाजार में महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ललन सर्राफ के साथ बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री शीला मंडल, विधायक गुंजेश्वर साह, महिला जदयू अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता, जदयू के प्रदेश महासचिव ई. शैलेन्द्र मंडल सहित बड़ी संख्या में एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इस दौरान अपने संबोधन में ललन सर्राफ ने कहा कि रुपौली उपचुनाव में लोग जात-पात से ऊपर उठकर मतदान करेंगे और यहाँ जीत के अंतर का कीर्तिमान रचा जाएगा। श्री सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है, जबकि दूसरी ओर वे लोग हैं जिनके सारे विचार परिवार से निकलते हैं और परिवार में ही समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास रुपौली और बिहार के विकास का कोई विजन नहीं है, जबकि हमारे नेता नए बिहार के विश्वकर्मा कहे जाते हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image