Daesh NewsDarshAd

झारखंड को लूटने वाली हेमंत सरकार को सबक सिखाएगी जनता - जयंत राज

News Image

बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’ एवं प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जनसुराज पार्टी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन अंतिम फैसला जनता के हाथों में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकासकारी योजनाओं का लाभ शहरों के साथ-साथ प्रदेश के सुदूर गांवों तक भी पहुंचा है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जद(यू0) पूरी मजबूती से एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। सीट बंटवारे के विषय पर सहयोगी दलों के साथ हमारी सकारात्मक वार्ता चल रही है। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि पप्पू यादव के द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता और कार्यशैली पर सवाल खड़े करना कहीं से भी उचित नहीं हैं। जिस ईवीएम मशीन से चुनाव जीतकर वह माननीय सांसद बने हैं उसी पर आज दोषारोपण रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के खदानों और प्राकृतिक संसाधनों को लूटने वाली मौजूदा सरकार को वहाँ की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों और काॅलेजों को अनुदान राशि भेज दी गई है। अतिथि शिक्षक के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर गहनता से विचार-विमर्श कर विभाग द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image