Daesh NewsDarshAd

आरजेडी का ‘माय’ समीकरण दरका, तेजस्वी दें जवाब: जद(यू)

News Image

जद (यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने आरजेडी पर अति पिछड़ा समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया।पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि बिहार में ‘माय’ समीकरण पर दावा जताने वाली आरजेडी का सारा समीकरण रुपौली विधानसभा उप चुनाव में दरक गया। उन्होंने कहा कि ‘जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी’ का नारा आरजेडी का भ्रमजाल है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समुदाय का अपमान करना आरजेडी की कार्य संस्कृति रही है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समुदाय में आने वाले गंगौता समुदाय को हमेशा राजनीतिक तौर पर उचित सम्मान देने का काम किया है साथ ही उसी समुदाय से आने वाली बीमा भारती को रुपौली विधानसभा से साल 2010, 2015 और 2020 में लगातार विधायक बनाने का काम किया। वहीं साल 2010 और 2015 में गंगौता समुदाय से ही आने वाले अजय मंडल नाथ नगर से, साल 2015 में गोपालपुर से गोपाल मंडल, साल 2019 में हुए उप चुनाव के दौरान नाथ नगर से लक्ष्मीकांत मंडल, 2020 में गोपालपुर से गोपाल मंडल और साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भागलपुर से अजय मंडल को सांसद बनाने का काम किया।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image