Daesh NewsDarshAd

जदयू के राज्य सभा सांसद संजय झा ने किया तेजस्वी पर हमला

News Image

 नीट परीक्षा विवाद पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि यह मामला लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। पूरे मामले में तेजस्वी यादव के निजी सहायक की संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है। राज्य की आर्थिक अपराध इकाई पूरी पारदर्शिता से मामले की जांच में जुटी हुई है। जांचोपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।साथ ही उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट जायेगी और मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। श्री झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में एनडीए गठबंधन ने 175 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई है। हमें पूरा विश्वास है कि बिहार विधानसभा चुनाव में 2010 वाला इतिहास दोहराया जायेगा और वर्ष 2025 के बाद बिहार के स्वर्णिम काल की शुरुआत होगी। जो लोग जद(यू0) के खत्म होने का अनर्गल दावा कर रहे थे उन्हें बिहार की जनता ने महज 4 सीट पर समेट दिया।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image