नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास से ही सारी गड़बड़ियां चलती है इस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है, उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी जी को विकास पसंद नहीं है इसीलिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं, बिहार की तरक्की उन्हें रास नहीं आ रही है उनके माता-पिता के शासनकाल में जो हुआ वह फिर से बिहार में लाना चाहते हैं, लालटेन युग फिर से लाना चाहते हैं
हमारी सरकार हमारे नेता दिन-रात बिहार के तरक्की के लिए विकास के लिए दिन-रात काम करते रहते हैं, शराब माफिया कोई है तो हमारे नेता आप जानते हैं कि हमारे नेता कितने सशक्त हैं कोई भी मामला आता है तो तुरंत एक्शन होता है हमारे नेता इसको बर्दाश्त नहीं करते हैं, हमारे सब नेता इन सब से समझौता नहीं करते हैं, हमारे नेता कभी भी समझौता नहीं करते
रही बात तेजस्वी यादव की तो इनको कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, लोगों को भड़काने में सिर्फ लगे हुए हैं, लोकसभा जनता ने उनको सिखाया है जनता ने उनको सब बता दिया है,
जीतन मांझी ने शराबबंदी पर समीक्षा की बात कही इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा हमारे नेता समझौता बिल्कुल भी नहीं करते हैं, अपराध का लेवल भी काम हुआ है, जो लोग शराब पीते थे उनके घर परिवार का क्या हाल था यह सब लोग जानते हैं
बिहार में सब लोग दूध के धुले हुए नहीं है, यदि कोई लोग ऐसा सामाजिक लोग जो जो हेरा फेरी करते हैं आप लोग संज्ञान में दीजिए हम लोग एक्शन लेंगे
तेजस्वी जी क्या बोलेंगे दौर से जाने पर कुछ होगा इसी तरह लोकसभा चुनाव के पहले बिहार के द्वारा पर गए थे क्या हुआ वह चार सीट पर सिमट कर रह गए....