Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बंगला से समान गायब होने पर बड़ा बयान

Jdu prvkta Niraj Kumar ka bangla se sman gyab hone par bda b



5 देश रत्न मार्ग सरकारी आवास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खाली कर दिया है,5 देश रत्न मार्ग खाली करने के बाद बिहार मे बैठी डबल इंजन की सरकार राष्ट्रीय जनता दल पर हमलावर हो गई है . जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा की माननीय उप मुख्यमंत्री के नाम से आबंटित मकान लंबे अर्से के बाद उसको खाली किया जाना ही घोर चिंता का विषय है और जिस ढंग से आरोप लग रहे है  मकान  उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटित हुए है उनके कर्मी आरोप लगा रहे है कि माननीय तेजस्वी यादव के अधीनस्थ जो काम करने वाले है उन्होंने पुराना Ac लगा दिया नया Ac खोल कर के,सोफा बदल लिया ये कैसा राजनीत का संस्कार है जदयू प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहीं की ये सरकार की संपति है जनता की गाढी कमाई इसमें खर्च होती है ऐसे मे नीरज कुमार ने कहीं की हम उम्मीद करते है कि जिनको भी मकान आबंटित हुआ है सम्राट चौधरी जी उसको गंभीरता से संज्ञान लीजिए और यह सच है तो यह निश्चित रूप से कहीं जा सकता है कि राजनीत के गिरते हुए स्तर का इससे लेटेस्ट उदहारण कुछ हो ही नहीं सकता/

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp