जनता दल यू के के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जमीन सर्वे के रोके जाने की खबर पर कहा कि जमीन सर्वे का काम शुरू हो चुका है बिहार में 60% हत्या जमीन को लेकर हो रही है हम लोग सिस्टम ठीक करने में लगे हैं और सिस्टम ठीक भी करेंगे.
नीरज कुमार ने कहा कि कुछ लोग इस पर विवाद पैदा करने और कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है मंत्री ने भी कर दिया है की जमीन सर्वे का काम रूकेगा नहीं उन्होंने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश में चकबंदी हो सकता है तो बिहार में जमीन सर्वे क्यों नहीं हो सकता है
तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि रात में 11:00 बजे निकल गए वह तो बोल रहे थे कि बिहार में राक्षस राज है डर नहीं लगा उन्होंने कहा कि पुल पार किए होंगे मीनिंग ड्राइव होकर गए होंगे देख रहे होंगे कि किस तरीके से लड़कियां रात में 11:00 बजे भी वहां आइसक्रीम खा रही है.
तेजस्वी यादव की उसे बयान पर की दो बार गिर गिरकर हमारे पास आए थे हम लोगों ने उनको दो बार जीवित कर दिया अब क्या जरूरत है इस पर नीरज कुमार ने कहा कि आप 2015 की इस घटना को याद कीजिए मेरे पास लालू प्रसाद यादव का वह वीडियो भी मौजूद है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार जी को फोन किया था इसका मतलब है कि आप अपने पिताजी को आयोग घोषित कर रहे हैं
नीरज कुमार ने यह भी कहा कि बात यह नहीं है कि आखिर पिता का अपमान तेजस्वी यादव क्यों कर रहे हैं पिता और मां का अपमान नहीं करना चाहिए क्योंकि पितृपक्ष भी है