Join Us On WhatsApp

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान

Jdu prvkta Niraj Kumar ka byan




 जनता दल यु के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा आरक्षण की बढ़ाई गई सीमा को नवमी अनुसूची में डाले जाने की मांग़ को लेकर एक सितंबर को धरने पर बैठ जाने पर कड़ा हमला किया है 



 नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जी आरक्षण की सीमा बड़ी उससे पहले जातिगत घटना हुआ आप यह बताइए कि कर्नाटक में जो आपके सहयोगी दल हैं वहां जातिगत गणना की सर्वे की रिपोर्ट क्यों नहीं जारी हुई वहां धरना कब दीजिएगा और धरना में मैं भी आपके साथ रहूंगा.


 नीरज कुमार ने कहा कि हमको जो करना था हमने कर दिया केंद्र सरकार पूरे मामले में प्रक्रिया अपना आएगी लेकिन बाद वह नहीं है असल बात है की जमीन का सर्वे शुरू हो गया है और इन लोगों के पास बिना भी जमीन है अब उन जमीनों का कागजात इनको देना पड़ेगा सरकार को तो इस मामले को भड़काने के लिए यह धारणा का मुद्दा ला रहे हैं इससे कोई फर्क होने वाला नहीं है. जनता को सब पता है कि जातिगत गणना किसने कराया और आरक्षण किसने बढ़ाया 



 तेजस्वी यादव द्वारा कल फिर बयान दिया गया कि अधिकारियों की पोस्टिंग नीलामी के तौर पर हो रही है नीरज कुमार ने फिर कहा कि तेजस्वी यादव जी बोलने से काम नहीं चलेगा सबूत लाइए आप सबूत ला करके दीजिए 48 घंटे में जिस अधिकारी ने पैसे देकर पोस्टिंग कराई उसके खिलाफ कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी मैं लेटा हूं उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की नीलामी हुआ तो निश्चित तौर पर पैसा आया होगा पैसा होगा तो किसने पैसा दिया किसको पैसा दिया यह बात आपको बताना होगा आप बयान बाजी करके बच नहीं सकते हैं. आपको सरकार को सबूत देना होगा


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp