Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का पीके पर बड़ा बयान

Jdu prvkta Niraj Kumar ka pk pr bda byan

प्रशांत किशोर ने राष्ट्रपिता का अपमान कर दिया यह कैसा दौर है कि पूरे देश के अंदर में 2 अक्टूबर को शराब की दुकान जहां शराब बंदी नहीं प्रभावित है वहां भी बंद रहता है और उसी दिन आपने शराबबंदी खत्म करने की बात कह कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है पूरा देश और दुनिया आपके इस मनत्व से बौद्धिक रूप से शर्मसार हुआ है आपको राष्ट्रपिता के चरणों में जाकर माफी मांगनी चाहिए कि आपके द्वारा दिए गए मंतव्य आपके राजनीतिक आचरण के खिलाफ है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp