जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल आए दिन अपने बयान के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार उनकी बयानबाजी के कारण सियासी पारा भी चढा. इस बीच एक बार फिर से उनका बयान चर्चे में है. दरअसल, इस बार जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने बीमा भारती को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि, बीमा भारती को लगता है कि उनका बेटा और पति की गिरफ्तारी नीतीश कुमार करवाये लेकिन ऐसा बात थोड़े ही है. बेटा और पति के नाम हथियार का लाईसेंस नहीं था इसलिए उसे गिरफ्तार किया. साथ ही सरकार गिराने में बीमा भारती का हाथ बताया है.
सीएम नीतीश की वजह से नहीं हुई गिरफ्तारी
बता दें कि, बिहार में राजनीतिक फेर बदल और विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद सीएम नीतीश कुमार की सरकार एक्शन में है. राज्य में कई तरह की कार्रवाई भी हो रही हैं. बीते रविवार को ही पुलिस ने रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे राजकुमार राजा को गिरफ्तार किया था. इस बीच भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भी बीमा भारती को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि बीमा भारती को लगता है कि उनके बेटे और पति की गिरफ्तारी नीतीश कुमार ने करवाई है, लेकिन ऐसा नहीं है.
गोपाल मंडल ने किया बड़ा खुलासा
बीमा भारती के पति और बेटे की गिरफ्तारी को लेकर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि, बीमा भारती के पति और बेटा एक गाड़ी पर थे. बीमा भारती और उनकी बेटी एक गाड़ी पर थी. पुलिस चेकिंग के दौरान बीमा भारती और बेटी तो निकल गईं, लेकिन पति की गाड़ी नहीं निकल पाई. उनकी गाड़ी में हथियार थे. हथियार का लाइसेंस न तो पति के नाम था, न बेटे के नाम पर. इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गोपाल मंडल ने इस दौरान बीमा भारती की फोन पर धमकी देने के मामले कहा कि, मेरा और बीमा भारती का क्वार्टर बगल में है. उनको कोई फ़ोन कर धमकी दे रहा था। जब उनकी बेटी चिल्लाई तो हम आये. हमने फ़ोन लिया और फोन करने वाले को समझाया कि सरकार गिराने में भले बीमा भारती का हाथ हो, लेकिन सरकार तो अब बना गया है. तो उधर से हमको भी गाली देने लगा.
भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट