बिहार की सियासत में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी हुई है. इधर, एनडीए में सीटों का बंटवारा तो हो गया है लेकिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं होने के कारण कई तरह के चर्चे सुर्खियों में हैं. इस बीच बड़ी खबर है कि, जेडीयू की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई है. हालांकि, यह लिस्ट संभावित है. चर्चा है कि, जल्द ही संभावित नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की लिस्ट आने के बाद संयुक्त रूप से घोषणा हो सकता है. चर्चा है कि जेडीयू ने जिन नामों पर मुहर लगाई है. इनमें मुंगेर-ललन सिंह, बांका-गिरधारी यादव, सुपौल-दिलेश्वर कामत, मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव, जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी, शिवहर-लवली आनंद, सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर, वाल्मीकिनगर-सुनील महतो के नाम शामिल है.
इसके अलावे पूर्णिया-संतोष कुशवाहा, किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम, कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी, गोपालगंज-आलोक सुमन, भागलपुर-अजय मंडल, नालंदा-कौशलेंद्र कुमार, झंझारपुर-रामप्रीत मंडल शामिल है. वहीं, सीवान सीट पर अभी तय नहीं हुआ है. जेडीयू उम्मीदवारों के चयन को लेकर सीएम आवास पर बैठक हो रही है. चुनाव से जुड़ी रणनीति पर चर्चा होगी. देखना होगा कि, किसके नाम पर मुहर लगती है.