जनता दल यूनाइटेड की सांसद लवली आनंद ने कहा कि बीमा भारती को जितनी बार वह टिकट दे दें लेकिन अब बिहार की जनता जान गई है अब इनको वोट करने वाली नहीं है बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करती है दिलीप जायसवाल के बयान पर कहां की यह बात तो सही है कि गलत हथियार रखने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन गोली मारने वाला यह कानून अपना काम करती है वही अररिया में उद्घाटन से पहले पुल गिर जाने को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रही है वहीं लवली आनंद ने कहा कि जब उनके पास यह मंत्रालय था तब उन्होंने क्या काम किया है यह सब को पता है और उनके कार्यालय में भी एक पुल गिरा था तब उसकी जवाब दे ही उन्होंने नहीं ली थी यह अगर पुल गिरा है तो जांच हमारी सरकार कर रही है और जो भी इसमें इंवॉल्व में उसपर कार्रवाई हो रही है