Daesh NewsDarshAd

JDU ने किया TMC सांसद महुआ मोइत्रा का समर्थन, PM मोदी से पूछा सवाल

News Image

बिहार की सियासत आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. इन दिनों टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ गया है. दरअसल, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का जेडीयू ने साथ दिया है. पिछले दिनों महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा. जिसको लेकर जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नीरज कुमार ने कहा कि, महुआ मोइत्रा ने जो सवाल पूछा है, वह इस देश के अंदर में बुनियादी सवाल है.  

आगे जेडीयू नेता नीरज कुमार ने यह भी कहा कि, अब लोकसभा और राज्यसभा में कौन क्या प्रश्न पूछेगा यह भी अधिकार मोदी तंत्र में केवल मोदी सरकार के साथ रहने वालों को है ? लोकतंत्र है और लोकतंत्र में किसी को भी सवाल पूछने का अधिकार है. उन्हें प्रमाण देना चाहिए. नीरज कुमार ने यह भी कहा, 'आप किसी के बारे में अनर्गल आरोप लगा दीजिएगा. सीएजी की रिपोर्ट आई कि द्वारका एक्सप्रेस-वे में 200 करोड़ से ज्यादा की सड़क बनाई गई. इस पर बीजेपी की जुबान खामोश है. भ्रष्टाचार देखना है तो इस देश की राजनीति में नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देखिए.'

बता दें कि, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के पत्र का हवाला देते हुए जांच की मांग की है. ओम बिरला को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में सवाल पूछने के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि ये सदन की अवमानना है. इसकी तत्काल जांच कराई जाए. जिसको लेकर जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image