Daesh NewsDarshAd

सावन में बराबर पहाड़ी पर हुए हादसे में जहानाबाद SDM पर गिरी गाज

News Image

Desk- सावन महीने में जहानाबाद के बराबर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में हुई भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.अब इस मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. स्थानीय अनुमंडल विकास पदाधिकारी  (SDM) विकास कुमार को इसके लिए दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है.तत्काल विकास कुमार को जहानाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी से हटा दिया गया है और पटना जिला में वरीय उपसमाहर्ता की जिम्मेवारी दी गई है इस बीच उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलेगी स्थानीय आयुक्त को इसके लिए जिम्मेदारी सौंप गई है. विभागीय जांच के दौरान आयुक्त के समक्ष वे अपना पक्ष रख सकेंगे.सारण जिले के वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा को जहानाबाद के एसडीएम की जवाबदेही दी गई है।

 बताते चलें कि इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जिसके बाद जहानाबाद के डीएम ने एक जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी थी.इस रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया अनुमंडल विकास पदाधिकारी की लापरवाही की शिकायत की थी. एसडीएम के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने की अनुशंसा डीएम के द्वारा की गई थी और डीएम के अनुशंसा के आधार पर ही एसडीएम को पद से हटाते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image