Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हत्या की सूचना के बाद श्मशान घाट पहुंची झाझा पुलिस

Jhajha in action on the information of murder

Jamui - हत्या की सूचना पर जमुई जिले की झाझा थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बलियो श्मशान घाट से पुलिस ने दफन किए हुए एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान सोहजाना मुहल्ले के रहने वाले लोचन यादव का पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है। 

बीती रात झाझा पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मिथुन की हत्या कर शव को श्मशान घाट में बालू में दफना दिया है। जिसके बाद झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह पुलिस पदाधिकारी एवं दलबल के साथ श्मशान घाट पहुंचा और बताए गए स्थल से लगभग 5 फिट गहरे बालू को खोदकर शव को किसी तरह बाहर निकाला। इधर घटना स्थल पर शव को बाहर निकालने से पहले मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ भी किया। परिजनों से पूछताछ किए जाने के बाद पुलिस ने पहले श्मशान घाट पर शव की खोजबीन को लेकर टॉर्च जलाकर काफी तलाश किया लेकिन पुलिस को एक जगह सन्देह हुआ जिसके बाद  पुलिस ने शव जहां गड़ा हुआ था वही पर बालू को हटाकर खुदाई शुरू किया तो शव मिला। बताया जाता है युवक की हत्या कर शव को छुपाने के लिए नदी किनारे श्मशान घाट पर बालू में गाड़ दिया था। मृतक शादीशुदा है। फिलहाल पुलिस शव को बाहर निकलने के बाद अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट चुकी है।

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp