अभी से कुछ ही देर में झारखंड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे. यह रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से जारी किया जायेगा. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही झारखंड 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें पास छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 81.45 फीसदी रहा. वहीं, आज सुबह से ही छात्र-छात्राओं की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई है. वे सभी सुबह से ही इंतजार कर रहे हैं.
इसके साथ ही बता दें कि बच्चे परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. वहीं, इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लहभग 8 लाख थी. 10वीं क्लास में कुल पास प्रतिशत 95.38 फीसदी रही. वहीं, क्लास 12 साइंस में पास प्रतिशत 81.45 रहा. अभी आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आना बाकी है. खबर यह भी है कि, रिजल्ट की घोषणा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग सचिव के. के. रवि कुमार और झारखंड बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार महतो मिलकर कर सकते हैं.