लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बड़ी ख़राब झारखंड से आ रही है जहां पूर्व सिरम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.बता दे की JMM अध्यक्ष और पूर्व सीएम की बड़ी बहू जामा विधानसभा से विधायक सीता सोरेन ने अचानक से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.हालांकि ,अभी तक अधिकारिक तौर पर इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा गया है.
बता दे की पिछले कुछ समय से हेमंत सोरेन के परिवार में पारिवारिक मामला चल रहा था.सीता सोरेन की नारागाज़ी की साफ़ वजह तो किसी को नहीं पता है लेकिन ऐसी बातें आ रही थी वो हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना की राजनीती में आने से खुश नहीं थी.ख़बरों की माने तो कहा जा रह अहै की कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की बात से सीता सोरेन संतुष्ट नहीं थी उनको इस बात से दिक्कत थी.
बताते चले की सीता सोरेन ने झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन को पत्र लिख कर अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पति के निधन के बाद से उनके परिवार में उनके साथ सही से बर्ताव नहीं किया जा रह था. पार्टी के साथ परिवार में भी उन्हें दरकिनार कर दिया गया था जिसके वजह से उन्हें बेहद तकिल्फ़ हो रही थी .