Daesh NewsDarshAd

झारखंड में इंडिया गठबंधन से अलग हुई सीपीआई पार्टी !

News Image

झारखंड की सियासत में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल है ,ऐसे में एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है , जहां इंडिया अलायन्स को बड़ा झटका लगा है.बता दे की झरखनद में CPI ने  विपक्षी गठबंधन इंडिया से अपना नाता तोड़ लिया है .वही सीपीआई ने आगामी चुनावों में 14 लोकसभा सीटों में से 8 पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है. बता दे की झारखंड में लोकसभा संसंद सीपीआई पार्टी से एक भी नहीं है .सीपीआई के राज्य सचिव ने कहा है की बीजेपी ने अपनी तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस और 'महागठबंधन' ने अभी तक सीट बंटवारे पर कुछ भी क्लियर नहीं किया है जिसको ध्यान में रखते हुए हमारी पार्टी सीपीआई ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सीपीआई के राज्य सचिव ने आगे कहा कि यह निर्णय पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया है . सूत्रों की माने तो सीपीआई ने रांची,चतरा, पलामू ,हजारीबाग, गिरिडीह, दुमका कोडरमा, और जमशेदपुर से अपने  उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है.वही बताते चले की सीपीआई अपने  उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 16 मार्च कर देगा. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image