Daesh NewsDarshAd

25 मई को होगा झारखंड में तीसरे चरण में 4 लोकसभा क्षेत्र में होंगे चुनाव, 93 उम्मीदवार उतरे चुनावी मैदान में.....

News Image

छठे चरण के 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं शाम 5 बजे के बाद प्रचार का शोर थम गया. अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से वोट करने की अपील करेंगे. वहीं उनका समर्थन मांगेंगे. बता दें कि झारखंड की चार लोकसभा सीटों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में 25 मई को वोटिंग होगी. इन चारों सीटों पर मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. अब न कोई चुनावी सभा होगी और न ही किसी प्रत्याशी के पक्ष में लाउडस्पीकर से प्रचार किया जा सकेगा।

चार सीटों पर 93 उम्मीदवार, 82,18,506 मतदाता

देश के छठे और झारखंड के तीसरे चरण के लिए चारों संसदीय सीटं पर 93 उम्मीदवार है. जिनमें सबसे अधिक उम्मीदवार रांची में 27 है. इसके बाद धनबाद और जमशेदपुर में 25-25 प्रत्याशी है. जबकि गिरिडीह में 16 प्रत्याशी हैं. चारों लोकसभा क्षेत्रों में 82,18,506 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें पुरूष वोटरों की संख्या 42,06,926 है, जबकि महिला वोटर 40,09,290 है. थर्ड जेंडर वोटरों की 

संख्या 290 है. अगर लोकसभा वार बात करें तो गिरिडीह में कुल मतदाता 18,64,660, धनबाद में 22,85,237, रांची में 21,97,331 और जमशेदपुर में कुल मतदाता 18,69,278 है.

इन मुख्य उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

रांची : संजय सेठ भाजपा और यशस्विनी सहाय कांग्रेस

धनबाद : ढुल्लू महतो भाजपा और अनुपमा सिंह कांग्रेस

जमशेदपुर : विद्युतवरण महतो भाजपा और समीर मोहंती झामुमो

गिरिडीह : चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू, मथुरा महतो झामुमो, जयराम महतो जेबीकेएसएस

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image