Daesh NewsDarshAd

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र मे दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। बीजेपी विधायको ने जमकर हंगामा किया|

News Image

झारखंड विधान सभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में JSSC-CGL पेपर लीक का मामला गूंज उठा। बीजेपी विधायक वेल में पहुंचकर जोरदार हंगामा करने लगे और पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने की मांग की।

प्रश्नकाल में बिरंची नारायण ने भी JSSC-CGLपेपर लीक का मामला उठाया। बीजेपी विधायक ने कहा कि 25 से 30 लाख रुपये में पेपर बेचा गया। आयोग के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। यह पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली घटना है। आखिर इस मामले का किंग पिन कौन है, राज्य की जनता यह जानना चाहती है। सरकार इस मामले की CBI जांच कराये।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि नौजवानों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ नहीं होगा। SIT का गठन किया गया है। यदि SIT जांच सफल नहीं होती है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image