7 दोनों का कार्य दिवस का यह बजट सत्र अभी तक का सबसे छोटा सत्र है, बजट सत्र का पहला दिन भी हंगामा के भेंट चढ़ गया भाजपा विधायकों ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर लगातार हंगामा किया,
BJP विधायकों ने JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी मामले की CBI से जांच करने की मांग की। BJP विधायक मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच करने की मांग हमलोग कर रहे है।
इसी बीच सरकार ने शोक प्रकाश लाया साथ में अनुपूरक बजट भी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया 4981 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया, सरकार अभी तक 50% राशि भी खर्च नहीं कर पाई है, 2023 - 2024 का है यह बजट सत्र।