झारखंड मे एक साथ अपने अपने विधानसभा क्षेत्र नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा के प्रत्याशी।
कोडरमा से डॉक्टर नीरा यादव
बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव। इन दोनों के नामांकन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे।
चंदनक्यारी से अमर कुमार बाउरी नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे।
हजारीबाग से प्रदीप साहू
सिमरिया से उज्ज्वल दास और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही नामांकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मौजूद रहेंगे।
बहरागोड़ा से डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी
घाटशिला से बाबूलाल सोरेन
पोटका से मीरा मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी से श्रीमती पूर्णिमा साहू नामांकन दाखिल करेंगी। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे।
चाईबासा से श्रीमती गीता बालमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई, चक्रधरपुर से शशि भूषण शामड नामांकन करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे।
जगन्नाथपुर से श्रीमती गीता कोड़ा
तोरपा से कोचे मुंडा, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा।
रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से डॉक्टर जीतू चरण राम, मांडर से सन्नी टोप्पो नामांकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
सिसई से डॉक्टर अरुण उरांव, गुमला से सुदर्शन भगत नामांकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे।
सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा, कोलेबिरा से सुजान जोजो, लातेहार से प्रकाश राम, डाल्टेनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर से पुष्पा देवी भुईयां, बड़कागांव से राशन लाल चौधरी, सरायकेला से चंपाई सोरेन, खरसावां से
सोनाराम बोदरा नामांकन करेंगे।