परिवर्तन यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्हान की धरती से किया इसके बाद संथाल में गृह मंत्री अमित शाह और अब छात्र की इटखोरी मंदिर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओमकार भारत और परिवर्तन रथ को रवाना किया इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर राजनाथ सिंह ने सरकार को घेरा सरकार पर आरोप लगाया कि बांग्लादेशी पार्टियों को बसाया जा रहा है और सनातन धर्म के मानने वाले लोगों के साथ अन्याय हो रहा है इस दौरान कई तस्वीर इटखोरी मंदिर से सामने आई है जहां कुछ लोग पोस्टर लेकर खड़े थे इस पर पूछ रहे थे कि आखिर मंदिरों के जिम्नोद्धार और डेवलपमेंट की दिशा में सरकार ने क्या किया मंदिरों को मिलने वाले फंड क्यों रोक दिया गया मां भद्रकाली मंदिर को मिलने वाले फंड का क्या हुआ 500 करोड़ मंदिरों को देने की बात थी उसका क्या हुआ हिंदू की आस्था से आपको क्या दिक्कत है जैसे सवाल पोस्ट के जरिए पूछे जा रहे थे
इस दौरान पोस्टर लेकर खड़े लोगों ने बताया कि राज्य में एक विशेष सामुदायिक लोगों का वर्चस्व बढ़ रहा है झामुमो सरकार में हिंदुओं को दबाया जा रहा है कहीं जुलूस निकालने के इजाजत नहीं होते तो कहीं पूजा करने पर रोक लगा दिया जाता है इस वजह से अब राज में परिवर्तन लाने की जरूरत है
दूसरे शख्स ने कहा की भद्रकाली मंदिर को मिलने वाला फंड को रोक दिया गया आखिर सरकार में फंड कहां जा रहा है क्या बांग्लादेशी को बचाने के लिए फंड का इस्तेमाल हो रहा है इस वजह से अब राज्य में परिवर्तन की लहर दौड़ी है और परिवर्तन चुनाव में होगा उन्होंने कहा कि झारखंड में हर और बदहाली है एक विशेष समुदाय के लोग मंदिरों को टारगेट करते हैं यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है
इस दौरान कई नारे भी लगाए गए हैं कहां जा रहा था कि वर्तमान सरकार हिंदुओं को टारगेट करती है सरकार बांग्लादेशी से प्रेम करती है और स्थानीय सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के साथ नफरत करती है कहीं जुलूस रोक दिया जाता है उसके बाद फिर कैसे भी कर दिया जाता है अब परिवर्तन की लहर है तो चुनाव में परिवर्तन हो जाएगा